Bihar B.Ed CET Admission 2022 : बिहार बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा-2022 में नामांकन के लिए अभ्यर्थी सोमवार से आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन फार्म भरने की अंतिम तिथि 17 मई तक है। विलंब शुल्क के साथ 21 मई तक आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 13 अप्रैल को सीइटी-बीएड-2022 में नामांकन को आधिकारिक वेबसाइट लांच की गई थी। दो वर्षीय बीएड एवं शिक्षा शास्त्री की संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए नामित ललित नारायण मिथिला विवि के कुलपति प्रो. सुरेंद्र प्रताप सिंहने वेबसाइट लांच की थी। अभ्यर्थी अपने मोबाइल से भी आवेदन फार्म भर सकते हैं। लगातार तीसरी बार प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क में किसी भी प्रकार की बढ़ोतरी नहीं की गई है। हर वर्ष लाखों परीक्षार्थी इसमें शामिल होते हैं। महिला अभ्यर्थियों की संख्या में इसमें बहुत अधिक होती है।
बिहार बीएड 2022 जरूरी तारीखें
- आवेदन की तारीख (बिना फाइन) – 25 अप्रैल से 17 मई, 2022 तक
- आवेदन की तारीख (फाइन के साथ) -18 मई से 21 मई, 2022 तक
- एडमिट कार्ड जारी – 9 जून, 2022
- प्रवेश परीक्षा – 23 जून, 2022
महत्वपूर्ण लिंक
- अप्लाई ऑनलाइन—https://lnmu.ucanapply.com/univer/public/secu
- ऑफिशल नोटिफिकेशन -http://biharcetbed-lnmu.in/pdf2022/Prospectus-2022.pdf
- ऑफिशियल वेबसाइट –http://biharcetbed-lnmu.in/
शैक्षिक योग्यता
- इस परीक्षा में शामिल होने के लिए आपके पास किसी भी मान्यता प्राप्त संसथान से स्नातक (ग्रेजुएशन) की डिग्री होना आवश्यक है।
- स्नातक में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक प्राप्त करना आवश्यक है।
- मास्टर इन साइंस / सोशल साइंस / ह्यूमैनिटी या बैचलर इन इंजीनियरिंग / टेक्नोलॉजी किए उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं।
- मास्टर इन साइंस / सोशल साइंस / ह्यूमैनिटी या बैचलर इन इंजीनियरिंग / टेक्नोलॉजी में न्यूनतम 55 प्रतिशत अंक प्राप्त होना आवश्यक है।
बिहार बीएड एडमिशन 2022 आवेदन पत्र कैसे भरें ?
स्टेप 1– उम्मीदवारों को सबसे पहले बिहार बीएड की आधिकारिक वेबसाइट https://www.biharcetbed-lnmu.in पर जाना होगा।
स्टेप 2 – ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन वाले लिंक पर क्लिक करके अपना रजिस्ट्रेशन करें।
स्टेप 3 – फिर अपना नाम, जन्मतिथि, पिता जी का नाम, माता जी का नाम, ईमेल आईडी आदि डालकर sign up करें। (ओटीपी आएगा ईमेल या मोबाइल नंबर पर उसको वेरिफाई करें)
स्टेप 4 – फिर लॉगिन करें और अपनी जानकारी, डॉक्यूमेंट अपलोड करें।
स्टेप 5 – फिर अपने परीक्षा सेंटर का चुनाव करें (तीन चुनाव कर सकते हैं)
स्टेप 6 – प्रीव्यू करें और अंत में आवेदन शुल्क भरकर, अपना प्रिंट आउट निकाल लें।
बिहार बीएड एडमिशन 2022 आवेदन शुल्क
- सामान्य श्रेणी के लिए आवेदन फीस: 1000 रुपए।
- ईबीसी, अन्य पिछड़ा वर्ग, महिला उम्मीदवार एवं दिव्यांगों के लिए आवेदन फीस: 750 रुपए।
- एससी एवं एसटी वर्ग के लिए आवेदन फीस: 500 रुपए।
बिहार बीएड एग्जाम पैटर्न 2022
- एग्जाम मोड – ऑफलाइन (ओएमआर शीट)
- कुल समय – 2 घंटे
- एग्जाम टाइप – एमसीक्यू
- कुल प्रश्न – 120
- कुल अंक – 120
बिहार बीएड एग्जाम सिलेबस 2022
- सामान्य अंग्रेजी – 15 प्रश्न
- सामान्य हिंदी – 15 प्रश्न
- लॉजिकल एवं एनालिटिकल रीजनिंग – 25 प्रश्न
- सामान्य ज्ञान – 40 प्रश्न
- टीचिंग लर्निंग एनवायरनमेंट – 25 प्रश्न
More from us
BSSC आयोग ने सचिवालय सहायक और इंस्पेक्टर के 2187 पदों पर निकली बम्पर बहाली, यहां जाने डिटेल
SSC MTS, Havaldar Recruitment for 3600+ Vacancies 2022 : Click here
Whatsapp group – Click here
Daily, Monthly, Yearly Current Affairs Digest, Daily Editorial Analysis, Free PDF’s & more, Join our Telegram- Click here