Bihar Board Examination form 2023 : मैट्रिक व इंटर वार्षिक परीक्षा-2023 में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स का रजिस्ट्रेशन कार्ड व सूचीकरण कार्ड बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बिहार बोर्ड) ने गुरुवार को जारी कर दिया. इसके साथ ही बिहार बोर्ड ने इंटर व मैट्रिक वार्षिक परीक्षा-2023 के लिए फॉर्म भरने की तिथि जारी कर दी है. स्टूडेंट्स 25 सितंबर तक परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं.
परीक्षा फार्म दिनांक 15 Septemberसे भरा जायेगा
सभी छात्र छत्राओं रजिस्ट्रेशन कार्ड स्कूल/कॉलेज से प्राप्त करेंगे उसके बाद परीक्षा फार्म दिनांक 15.09.2022 से 25.09.2022 तक अपना परीक्षा फार्म स्कूल/कॉलेज द्वारा भरेंगे परीक्षा फार्म जब भरा जायेगा।
बोर्ड ने कहा है कि सभी स्टूडेंट्स द्वारा रजिस्ट्रेशन कार्ड में अंकित विवरणी के अनुसार परीक्षा फॉर्म भरकर दो प्रतियों में अपने स्कूल के प्रधानाध्यापक के पास जमा किया जायेगा. इनमें से एक प्रति पर प्रधानाध्यापक अपना हस्ताक्षर, मुहर व तिथि अंकित करते हुए स्टूडेंट्स को वापस कर देंगे, ताकि स्टूडेंट्स के पास साक्ष्य के रूप में संरक्षित रहे।
Important link
BSEB Official website – http://biharboardonline.bihar.gov.in/
13 अंकों का जारी किया गया रजिस्ट्रेशन नंबर
बोर्ड ने कहा कि इस वर्ष से 13 अंकों का बीएसइबी यूनिक आइडी का प्रावधान किया गया है, जो वार्षिक माध्यमिक परीक्षा-2023 के लिए नवपंजीकृत परीक्षार्थियों के मूल रजिस्ट्रेशन कार्ड में अंकित है, जिसे परीक्षा आवेदन फॉर्म में उनके द्वारा अनिवार्य रूप से भरा जायेगा. साथ ही इस फॉर्म के कॉलम-12 में अभ्यर्थी का आधार नंबर अंकित किया जायेगा. यदि अभ्यर्थी का आधार कार्ड नंबर नहीं है, तो इसकी घोषणा कॉलम-13 में अनिवार्य रूप से की जायेगी
आवेदन पत्र की दूसरी प्रति प्रधानाध्यापक के पास रहेगी
परीक्षा आवेदन पत्र की दूसरी प्रति प्रधानाध्यापक के पास रहेगी. प्रधानाध्यापक स्टूडेंट्स द्वारा जमा किये गये परीक्षा फॉर्म में भरे गये विवरण के आधार पर स्कूल में मौजूद अभिलेख से सही-सही मिलान कर संतुष्ट हो लेंगे कि स्टूडेंट्स द्वारा भरे गये विवरण सही हैं.
मूल (ऑरिजिनल) डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड जारी
BSEB के माध्यम से Dummy Registration Card में किये गए ऑनलाइन त्रुटियों के सुधार हेतु एवं परिमार्जन के उपरांत के ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है। (नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर डाउनलोड करें)
12th Dummy Registration Card Download :
Click Here
रजिस्ट्रेशन शुल्क 25 September तक जमा करने का मौका
बोर्ड ने कहा कि मैट्रिक परीक्षा 2023 में शामिल होने के लिए वैसे स्टूडेंट्स, जिनका रजिस्ट्रेशन आवेदन निर्धारित अवधि तक ऑनलाइन भरा गया है और अब तक शुल्क जमा नहीं किया गया है, उनका औपबंधिक रूप से मूल रजिस्ट्रेशन कार्ड ऑनलाइन जारी किया गया है. लेकिन, ऐसे स्टूडेंट्स परीक्षा शुल्क के साथ-साथ बकाया शुल्क भी 25 सितंबर तक जमा करवा दें, नहीं तो स्टूडेंट्स का एडमिट कार्ड जारी नहीं किया जायेगा.
More from us
Whatsapp group – Click here
Daily, Monthly, Yearly Current Affairs Digest, Daily Editorial Analysis, Free PDF’s & more, Join our Telegram- Click here