Bihar BSSC CGL 2022 Exam Dates :बिहार कर्मचारी चयन आयोग ( बीएसएससी ) ने तृतीय स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा ( बीएसएससी सीजीएल 2022 ) की सभी चरणों की परीक्षा तिथियों का ऐलान कर दिया है।

बीएसएससी सीजीएल प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन 26 व 27 नवंबर 2022 को होगा। प्रीलिम्स परीक्षा का रिजल्ट 20 से 30 जनवरी 2023 के बीच आएगा। मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन फरवरी 2023 में लिए जाएंगे। मुख्य परीक्षा का आयोजन मार्च 2023 में होगा और इसका परिणाम अप्रैल 2023 में जारी कर दिया जाएगा। अगले माह मई-जून 2023 में नियुक्ति की सिफारिश की जाएगी। तृतीय स्नातक संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के तहत 2187 पदों पर भर्ती की जाएगी।
Important link
Official website –https://www.onlinebssc.com/
Download notification – Click here
पद व आरक्षण-
2187 में से 885 पद अनारक्षित हैं। 201 पद EWS, 283 बीसी, 439 ईबीसी, 69 बीसी महिला, 335 एससी व 5 एसटी वर्ग के लिए आरक्षित हैं।
पीटी में तीन पुस्तक ले जा सकेंगे अभ्यर्थी
पीटी में अभ्यर्थी सामान्य अध्ययन, सामान्य विज्ञान एवं गणित विषय के एक-एक टेस्ट बुक ले जा सकते है। पीटी 150 अंकों की होगी। इसके लिए 2.15 मिनट समय निर्धारित है। परीक्षा में वैकल्पिक प्रश्न पूछे जाएंगे।
परीक्षा के लिए क्वालीफाइंग अंक
- सामान्य वर्ग : 40 प्रतिशत
- पिछड़ा वर्ग : 36.50 प्रतिशत
- ईबीसी : 34 प्रतिशत
- एससी-एसटी : 32 प्रतिशत
- महिला : 32 प्रतिशत
- दिव्यांग : 32 प्रतिशत
More from us
Whatsapp group – Click here
Daily, Monthly, Yearly Current Affairs Digest, Daily Editorial Analysis, Free PDF’s & more, Join our Telegram- Click here