Bihar CET-B.ED Online form 2023 :Bihar B.ED Admission 2023 के तहत जारी नोटिफीकेशन के अनुसार, प्रवेश परीक्षा हेतु ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को 20 फरवरी 2023 यानी आज से शुरु कर दिया गया ,जिसमे आप सभी युवा एंव आवेदक 15 मार्च, 2023 ( ऑनलाइन आवेदन करने की अन्तिम तिथि ) तक आवेदन कर सकते है और इस कोर्स मे दाखिला प्राप्त कर सकते है।
महत्वपूर्ण तिथियां – Bihar B.ED Admission 2023?
- Submission of Online Application Form –20 Feb 2023 to 15 March 2023
- Submission of Online Application Form (With late fee & Editing) – 16.03.2023 to 20.03.202
- Date of Issue of Admit Card -30.03.2023 onwards
- Entrance Test– 08.04.2023 (Saturday)
Bihar B.Ed. Entrance Exam Online 2023 का आयोजन नोडल एजेंसी ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय (LNMU) Lalit Narayan Mithila University की तरफ से किया जाता हैं | मिली जानकारी के अनुसार इस बार बिहार बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए दिनांक 20 फरवरी से लेकर 15 मार्च 2023 तक अधिकारिक वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन की तिथि निर्धारित की गई है।

Required Document for Bihar B.ED Admission 2023?
Bihar B.ED Admission 2023 के तहत दाखिला हेतु आवेदन करने के लिए आपको कुछ दस्तावेजो की पूर्ति करनी होगी जो कि, इस प्रकार से हैं –
- आवेदक का फोटो और हस्ताक्षर, जो कि उम्मीदवार का ही हो किसीऔर का नही।(अनिवार्य)
- आवास प्रमाण पत्र
- उम्मीदवार का जाति प्रमाण पत्र (अनिवार्य)
- दिव्यांग प्रमाण पत्र ( यदि जरुर हो )
- SMQ प्रमाण पत्र,
- पोस्ट ग्रेजुएशन मार्कशीट
- 10th ,12th और स्त्रातक का मार्कशीट (अनिवार्य) आदि।
Eligibility Criteria for Bihar B.ED Admission 2023?
- आपके पास स्नातक पास होने चाहिए,
- कम से कम 50% अंक के साथ स्नातक की परीक्षा उत्तीर्ण की हो,
- 55% अंको के साथ मास्टर इन सांइस ,सोशल सांइस ,मानवता और इजीनियरिंग,और टेक्नोलॉजी उत्तीर्ण करने वाले वाले उम्मीदवार भी B.Ed. admission from apply करके परीक्षा में भाग ले सकते हैं और
- बिहार सरकार के नियमो अनुसार पिछड़े वर्गो अति पिछड़े वर्गो और विक्लांग के लिए छुट भी प्रदान की गई है आदि।
Bihar B.Ed Admission 2023 Application Fees
बिहार बीएड प्रवेश परीक्षा 2023 के लिए इसमें आवेदन करने वाले सामान्य वर्ग के नागरिक के लिए आवेदन शुल्क ₹1000/- रूपए जबकि ओबीसी, ईडव्लूएस, महिला वर्ग और दिव्यांग जनों के लिए आवेदन शुल्क ₹750/- रूपए और अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवार के लिए आवेदन शुल्क ₹500/- रूपए लिए जाते हैं |
- Unreserved : ₹1000/-
- EBC/BC/EWS/Women/PH : ₹750/-
- SC/ST : ₹500/-
- Payment Mode : Debit Card / Credit Card / Internet Banking
Important link
Apply Bihar CET-B.ED Online form 2023 – Click here
Download Official Notification -Click here
Official website of Bihar CET-B.ED –https://biharcetbed-lnmu.in/
How to Apply Online In Bihar B.ED Admission 2023?
- Bihar B.ED Admission 2023 मे दाखिला हेतु ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आप के इसकी official website के होम – पेज पर आना होगा
- होम – पेज पर आने के बाद आपको Onine Registeration / Login Links क सेक्शन मिलेगा,
- इसी सेक्शन मे आपको Online Registration ( रजिस्ट्रैशन लिंक को 20 फरवरी, 2023 से शुरु किया जायेगा ) का लिंक मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा,
- क्लिक करने बाद आपके सामने इसका न्यू रजिस्ट्रैशन फॉर्म खुलेगा जिसे आपको ध्यानपूर्वक भरना होगा और आपको सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा,
- सफलतापूर्वक रजिस्ट्रैशन करने के बाद आपको लॉगिन आई,डी व पासवर्ड मिलेगा जिसे आपको सुरक्षित रख लेना होगा।
- रजिस्ट्रैशन के बाद आपको पोर्टल में,लॉगिन करना होगा,
- लॉगिन करने के बाद आपके सामने इसका एप्लीकेशन फॉर्म खुलेगा जिसे आपको ध्यान से भरना होगा,
- मांगे जाने वाले सभी दस्तावेजो को स्कैन करके अपलोड करना होगा,
- इसके बाद आपको ऑनलाइन एप्लीकेशन फीस का पेमेंट करना होगा,
- अब आपको पेमेंट के विकल्प पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आपको आपके आवेदन की रसीद मिल जायेगी

- अन्त, अब आपको इस रसीद को डाउनलोड एंव प्रिंट करके सुरक्षित रख लेना होगा आदि।
बिहार बीएड एग्जाम पैटर्न 2023
उम्मीदवारों को बता दें कि बिहार bihar b ed entrance exam 2023 में शामिल होने से पहले आपको एग्जाम पैटर्न के बारे में पता होना जरूरी है। बिहार सीईटी 2023 एग्जाम पैटर्न की जानकारी आप नीचे से प्राप्त कर सकते हैं।
- एग्जाम मोड – ऑफलाइन (ओएमआर शीट)
- कुल समय – 2 घंटे
- एग्जाम टाइप – एमसीक्यू
- कुल प्रश्न – 120
- कुल अंक – 120
बिहार बीएड एग्जाम सिलेबस 2023
- सामान्य अंग्रेजी – 15 प्रश्न
- सामान्य हिंदी – 15 प्रश्न
- लॉजिकल एवं एनालिटिकल रीजनिंग – 25 प्रश्न
- सामान्य ज्ञान – 40 प्रश्न
- टीचिंग लर्निंग एनवायरनमेंट – 25 प्रश्न
SSC GD Answer Key 2023 (Released): जारी हुई एसएससी जीडी उत्तर कुंजी 2023, यहां से करे डाउनलोड -Direct link/
More from us
Whatsapp group – Click here
QDaily, Monthly, Yearly Current Affairs Digest, Daily Editorial Analysis, Free PDF’s & more, Join our Telegram- Click here