Bihar Civil Court Vacancy 2022 : प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करने वाले बिहार के छात्र-छात्राओं के लिए खुशखबरी है। यहां राज्य सिविल कोर्ट में क्लर्क समेत कई पदों उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं. इस भर्ती के जरिए 7,692 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. बता दें कि 20 सितंबर से उम्मीदवार अधिकारिक वेबसाइट districts.ecourts.gov.in/patna पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
महत्वपूर्ण तारीख
- भर्ती का डिटेल्ड एप्लीकेशन- 16 सितंबर 2022
- ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया- 20 सितंबर 2022
- आवदेन करने की आखिरी तारीख- 20 अक्टूबर
नियुक्ति संयोजक केन्द्रीय चयन और नियुक्ति समिति सह जिला एवं सत्र न्यायाधीश पटना कार्यालय की ओर से निकाली गई है। कोई भी अभ्यर्थी एक से अधिक पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो उन्हें प्रत्येक पद के लिए अलग-अलग आवेदन करना होगा। बता दें कि 16 सितंबर को भर्ती संबंधित डिटेल्ड जानकारी भी अपलोड कर दी जाएगी।
Important link
Download Bihar Civil Court Vacancy (भर्ती का नोटिस) 2022 – CLICK HERE
ऑफिशियल वेबसाइट – districts.ecourts.gov.in/patna

वैकेंसी डिटेल
- कुल खाली पदों की संख्या – 7692 पद
- क्लर्क- 3,325 पद
- स्टेनोग्राफर- 1,562 पद
- कोर्ट रीडर- कम-डिपोजिशन राइटर- 1,132
- चपरासी- 1,673
शैक्षिक योग्यता
कुछ पदों के लिए स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। वहीं, चपरासी के लिए कम से कम मैट्रिक पास अर्हता रखी गयी है।इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार न्यूनतम और अधिकतम आयुसीमा था शैक्षिक योग्यता संबंधित जानकारी अधिकारिक वेबसाइट से प्राप्त कर सकेंगे।
More from us
Whatsapp group – Click here
Daily, Monthly, Yearly Current Affairs Digest, Daily Editorial Analysis, Free PDF’s & more, Join our Telegram- Click here