Bihar D.El.Ed 2022 Answer key Pdf : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) की ओर से आज 23 सितंबर को बिहार BSEB D.El.Ed exam 2022 का Answer key जारी कर दिया गया है।
Bihar Deled Exam Answer Key 2022 द्वारा उपयुक्त अंकित परीक्षा के सभी संबंधित अभ्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों को सूचित किया जाता है कि दिनांक 14 सितंबर 2022 से 20 सितंबर 2022 तक ऑनलाइन माध्यम से आयोजित संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2022 के तिथिवार एवं पालीवाल परीक्षा में पूछे गए प्रश्न एवं उत्तर कुंजी आंसर की समिति के व्यवसाय पर दिनांक 23 सितंबर 2022 से 24 सितंबर 2022 रहेगा।
ऐसे करे डाउनलोड Bihar D.El.Ed Answer Key pdf
- परीक्षार्थी को सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट http://biharboardonline.bihar.gov.in/ पर विजिट कर लेना है।
- अब आप को बिहार विधालय परीक्षा समिति वेबसाइट का होम पेज देखने को मिल जायेगा।
- इसमें उमीदवार को Bihar Deled Answer Key का एक्टिव लिंक देखने को मिल जायेगा।
- लिंक को खोलें और अपना आवेदन संख्या और जन्मतिथि दर्ज करें।
- क्लिक करने पर आपके स्क्रीन पर पीडीएफ आएगा उसे डाउनलोड कर ले।
Important link
Bihar D.El.Ed. Answer Key pdf :- Click here
Official website -http://biharboardonline.bihar.gov.in/
आंसर-की पर आपत्ति हो तो ऐसे दर्ज करें आपत्तिः
उक्त परीक्षा की उत्तर कुंजी में अगर किसी भी प्रकार की कोई भी 20 अभ्यर्थी को प्रचलित होती है तो वह समिति के ऑफिशल वेबसाइट पर दिनांक 23 सितंबर 2022 से 24 सितंबर 2022 संध्या 5:00 बजे तक ऑनलाइन माध्यम से अपना आपत्ति दर्ज कर सकते हैं |
ऐसे करे आपत्ति दर्ज
उत्तर कुंजी देखने एवं आपत्ति दर्ज करने हेतु अभ्यर्थी अपने आवेदन संख्या के साथ Login करें। आवेदन संख्या User ID. के रूप में तथा जन्मतिथि Password के रूप में आपत्ति विंडो में उपलब्ध संबंधित प्रश्न संख्या के सामने ड्रॉपडाउन से आपत्ति के प्रकार का चयन करके अभ्यर्थी अपनी आपत्ति दर्ज कर सकते हैं।
परीक्षार्थी एक से अधिक आपतियाँ प्रस्तुत कर सकते हैं और वे आपत्ति सारांश देखें ” ( ” View Objection summary” ) पर क्लिक करके आपत्ति सारांश रिपोर्ट देख सकते हैं। वे अपने रिकार्ड के लिए आपत्ति सारांश प्रिंट कर सकते हैं।
आपको बता दे, बिहार डीएलएड प्रवेश परीक्षा का आयोजन 14 सितम्बर से शुरू – 20 सितम्बर 2022 तक किया गया है। बड़ी संख्या में अभियर्थी एग्जाम में शामिल हुए है। परीक्षार्थी ऑफिसियल उत्तर कुंजी को डाउनलोड कर अपने एग्जाम पेपर के स्कोर कार्ड का अनुमान लगा सकते है।
More from us
बिहार भूमि राजस्व विभाग में 2500+पद पर बंपर भर्ती का नोटिस जारी – यहां जाने कब से होगी आवेदन प्रक्रिया
बिहार सिविल कोर्ट में 7692 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू, क्लर्क, चपरासी, स्टेनो और कोर्ट रीडर की वैकेंसी –CLICK HERE
Whatsapp group – Click here
Daily, Monthly, Yearly Current Affairs Digest, Daily Editorial Analysis, Free PDF’s & more, Join our Telegram- Click here