Bihar Police Fireman Admit Card 2022: बिहार पुलिस फायरमैन परीक्षा 2022 की तैयारी में जुटे उम्मीदवारों के लिए काम की खबर। केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) (सीएसबीसी), पटना ने बिहार अग्निशमन सेवा में कॉन्सटेबल रैंक पर ‘अग्निक’ (फायरमैन) के पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों के चयन हेतु निर्धारित प्रक्रिया के अंतर्गत आयोजित की जाने वाली लिखित परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं। सीएसबीसी ने बिहार फायरमैन एग्जाम 2022 एडमिट कार्ड को सोमवार, 14 मार्च को जारी किए, जिसे उम्मीदवार परीक्षा की तारीख तक डाउनलोड कर सकेंगे।
उम्मीदवार और आवेदक सीधे इस लिंक – Important Notice: Regarding Fireman in Bihar Fire Services Written Exam scheduled on 27.03.2022, e-Admit Card and Instruction of OMR for Convenience of Candidates. पर क्लिक करके पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते है।
उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर नोटिस देख सकते हैं. CSBC फायरमैन लिखित परीक्षा 2022 27 मार्च (रविवार) को आयोजित की जाएगी. परीक्षा दो सत्रों में आयोजित की जाएगी: सुबह 10.00 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर 2.00 से 4.00 बजे तक.
महत्वपूर्ण लिंक
- डाउनलोड एडमिट कार्ड –CLICK here
- डाउनलोड एग्जाम नोटिस (with Sample OMR Sheet) –CLICK HERE
- ऑफिशल वेबसाइट -Click here
Bihar police Fireman Admit Card 2022: ऐसे करें डाउनलोड
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर जाएं।
- Important Notice: Download your e-Admit Card for written exam of Fireman in Bihar Fire Services. (Advt. 01/2021) ’ लिंक पर क्लि करें।
- मांगी गई जानकारी भरें।
- अन्त में आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक कर देना होगा जिसके बाद आपको आपका एडमिट कार्ड दिखा दिया जायेगा
- जिसे आप डानलोड करके प्रिंट कर ले।
आपको बता दें, कि परीक्षार्थियो और उम्मीदवारो को बताना चाहते है कि, fireman exam date 2022 admit card को 15 मार्च, 2022 को आधिकारीक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जायेगा लेकिन यदि कोई उम्मीदवार किसी वजह से अपने एडमिट कार्ड को डाउनलोड नहीं कर पाता है तो आपको घबराने की जरुरत नहीं है।
यदि आप अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं कर पाये हैं तो आप आसानी से केंद्रीय चयन पर्षद ( सिपाही भर्ती ) ( सचिवालय हाल्ट के निकट ), पटना – 800001 स्थित कार्यालय से 24 मार्च, 2022 से लेकर 25 मार्च, 2022 तक प्राप्त कर सकते है
आवेदकों को परीक्षा के दौरान आधार कार्ड के साथ वैलिड आईडी प्रूफ जैसे वोटर आईडी, पासपोर्ट ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड के साथ एडमिट कार्ड लाना जरूरी है।
More from us
BPSC Supervisor Recruitment 2022 –Click here
CSBC Bihar police fireman rejected list 2022 – Click here
Indian Post Recruitment 2022 – Click here
Indian Army NCC Special Entry 2022 -Click here
Whatsapp group – Click here
Daily, Monthly, Yearly Current Affairs Digest, Daily Editorial Analysis, Free PDF’s & more, Join our Telegram- Click here