BPSSC Bihar Police SI PET Admit Card : बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग आज पुलिस सब-इंस्पेक्टर और सार्जेंट के पदों पर भर्ती के लिए होने वाली शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) के एडमिट कार्ड जारी करेगा। परीक्षार्थी आज सुबह 11 बजे से आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bih.nic.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।
Official notification – https://bpssc.bih.nic.in//
Download admit card – Click here
पीईटी जून माह में पहले सप्ताह में आयोजित होने जा रही है। बीपीएसएससी ने शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए 14,856 उम्मीदवारों को योग्य घोषित किया है। मुख्य परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर इन 14,856 उम्मीदवारों को पीईटी के लिए बुलाया गया है। ये भर्ती परीक्षा बिहार पुलिस में एसआई के 1998 और सार्जेंट के 215 पदों को भरने के लिए हो रही है।
Bihar Police SI PET Admit Card 2022 How to Download: ऐसे डाउनलोड कर सकेंगे एडमिट कार्ड
1.सबसे पहले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bih.nic.in पर जाएं।
2.होम पेज पर दिए गए Download Admit Card of PET for the post of Police Sub Inspector/Sergeant के लिंक पर क्लिक करें।
3.अब मांगी गई जानकारी को दर्ज कर सबमिट करें।
4.एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।
5.अब चेक करें और डाउनलोड करें।
शारीरिक दक्षता परीक्षा के नियम
निम्न शारीरिक दक्षता परीक्षा में अभ्यर्थियों को सफल होना अनिवार्य होगा ।
- दौड़
- –पुरुषों के लिए-
- एक मील की दौड़ के लिए समय सीमा – 6 मिनट 30 सेकेण्ड (इससे अधिक समय लेने वाले अभ्यर्थी असफल घोषित होंगे)।
- -महिलाओं के लिए-
- एक किलोमीटर की दौड़ के लिए समय सीमा – 6 मिनट (इससे अधिक समय लेने वाली अभ्यर्थी असफल घोषित होंगी)।
- ऊंची कूद –
- पुरुषों के लिए – न्यूनतम 4 (चार) फीट
- महिलाओं के लिए – न्यूनतम 3 (तीन) फीट
- लम्बी कूद –
- पुरुषों के लिए – न्यूनतम 12 (बारह) फीट
- महिलाओं के लिए – न्यूनतम 9 (नौ) फीट
- गोला फेंक –
- पुरुषों के लिए – 16 पाउण्ड का गोला
- न्यूनतम 16 (सोलह) फीट फेंकना होगा ।
- महिलाओं के लिए – 12 पाउण्ड का गोला
- न्यूनतम 10 (दस) फीट फेंकना होगा ।
बता दें कि इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए पुलिस एसआई और सार्जेंट के कुल 2213 रिक्त पदों पर भर्तियां की जाएगी। इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 16 अगस्त 2020 से 24 सितंबर 2020 तक चली थी। इन पदों के लिए अधिकतम शैक्षणिक योग्यता ग्रेजुएशन मांगी गई थी।
More from us
India Post GDS Recruitment 2022: डाक विभाग में 10वीं पास के लिए 38000 से अधिक पदों पर वैकेंसी, यहां से करें अप्लाई
BSSC आयोग ने सचिवालय सहायक और इंस्पेक्टर के 2187 पदों पर निकली बम्पर बहाली, यहां जाने डिटेल
Whatsapp group – Click here
Daily, Monthly, Yearly Current Affairs Digest, Daily Editorial Analysis, Free PDF’s & more, Join our Telegram- Click here