BPSC 67th (Prelims)Exam date 2022:बिहार लोक सेवा आयोग ( बीपीएससी ) ने 67वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा की नई तिथि का ऐलान कर दिया है। अब यह परीक्षा 30 अप्रैल शनिवार को होगी। आयोग ने नोटिस में कहा है कि परीक्षा का विस्तृत कार्यक्रम उपयुक्त समय पर आधिकारिक वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर जारी कर दिया जाएगा।
अधिकारिक वेबसाइट –www.bpsc.bih.nic.in

डाउनलोड ऑफिशल नोटिफिकेशन –Click here
बता दें कि इससे पहले यह परीक्षा 23 जनवरी 2022 को होनी थी. लेकिन इसे कोरोना के चलते स्थगित कर दिया था. आयोग की माने तो इस परीक्षा के लगभग 6 लाख उम्मीदवार ने आवेदन किया है. इनमें 2 लाख के करीब महिला उम्मीदवार है। बीपीएससी की तरफ से भर्ती के पदों की संख्या में पांच बार इजाफा किया जा चुका है. दिसंबर अंतिम सप्ताह में वैकेंसी की संख्या में चार पदों का इजाफा किया गया था ये पद प्रोबेशन पदाधिकारी (बिहार प्रोबेशन सेवा) गृह विभाग (कारा) के हैं. अब रिक्त पदों की संख्या 758 कर दी गई है।.
चयन – प्रीलिम्स परीक्षा , मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू पीटी परीक्षा दो घंटे की होगी। इसमें 150 अंकों के प्रश्न पूछे जाएंगे।
More from us
BPSC:बिहार लोक सेवा आयोग के पिछले 5 वर्षों के परीक्षा प्रश्न पत्र, यहां से करे डाउनलोड Pdf
BPSC ने लोक स्वच्छता प्रबंधन पदाधिकारी के लिए निकली 286 पदों की भर्ती – click here
Indian Army Recruitment 2022:इंडियन आर्मी ने 12th( JEE Mains) और ग्रेजुएट्स के लिए निकाली भर्ती, जाने डिटेल्स
BSF Constable (Tradesman) recruitment: 10वीं पास के लिए 2788 पदों पर निकली वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन
Whatsapp group –Click here

Daily, Monthly, Yearly Current Affairs Digest, Daily Editorial Analysis, Free PDF’s & more, Join our Telegram – Click here