BPSC 67th Prelims Result 2022 Declared :बिहार लोव सेवा आयोग की 67वीं प्रीलिम्स परीक्षा का रिजल्ट (BPSC 67th Prelims Result 2022) जारी कर दिया गया है। बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) द्वारा बीपीएससी प्री परीक्षा का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जारी किया गया है उम्मीदवार इस वेबसाइट पर जाकर ही अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे।
BPSC 67th Result Cut off : जानें क्या रही बीपीएससी की कटऑफ
- अनारक्षित वर्ग 113
- अनारक्षित वर्ग महिला – 109
- ईडब्ल्यूएस- 109
- ईडब्ल्यूएस महिला – 105
- एससी- 104
- एससी महिला – 93
- एसटी- 100
- एसटी महिला – 96
- ईबीसी-109
- ईबीसी महिला 102
- बीसी-109
- बीसी महिला 105
- बीसीएल 103
- दिव्यांग (VI)- 94
- दिव्यांग (DD)-89
BPSC 67th Prelims Result चेक करने का आसान तरीका
- उम्मीदवारों को रिजल्ट के लिए सबसे पहले बीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाना होगा।
- अब वेबसाइट के होमपेज पर BPSC 67th Prelims Result के लिंक पर क्लिक करें।
- एक पीडीएफ खुल जाएगी जिसमें सफल कैंडिडेट की जानकारी होगी।
- अब पीडीएफ में अपना रोल नंबर सर्च करें और अपना रिजल्ट देखें।
- अंत में रिजल्ट चेक करने के बाद भविष्य के एक हार्ड कॉपी भी रख लें।
Important link
BPSC 67th Prelims result 2022 – CLICK HERE
Official Website of BPSC -http://www.bpsc.bih.nic.in/
Join our telegram group – CLICK HERE
बता दें कि कंबाइंड कंपीटिटिव परीक्षा 3 स्टेज में होती है। पहले स्टेज में प्रीलिम्स परीक्षा, दूसरी स्टेज में मेन परीक्षा और तीसरे स्टेज में इंटरव्यू का आयोजन किया जाता है। प्री परीक्षा में जो उम्मीदवार पास होते हैं उन्हें मेन परीक्षा में भाग लेना होता है। वहीं, मेन परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों का इंटरव्यू होता है। फाइनल रिजल्ट मेन परीक्षा और इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर तैयार किया जाता है।
मेन परीक्षा का आयोजन संभावित रूप से 29 दिसंबर को किया जाएगा। मेन परीक्षा का रिजल्ट 14 मार्च 2023 को जारी कर दिया जाएगा। इसके बाद इंटरव्यू 29 मार्च से शुरू होगा।
More from us
Whatsapp group – Click here
Daily, Monthly, Yearly Current Affairs Digest, Daily Editorial Analysis, Free PDF’s & more, Join our Telegram- Click here