BPSC CDPO Answer Key 2022 : बिहार लोक सेवा आयोग ने बाल विकास परियोजना अधिकारी भर्ती परीक्षा की आंसर-की (जनरल नॉलेज) जारी कर दी है। बीपीएससी सीडीपीओ भर्ती परीक्षा 15 मई 2022 को आयोजित की गई थी। जिन अभ्यर्थियों ने इस परीक्षा में हिस्सा लिया था, वह परीक्षा की आंसर-की bpsc.bih.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।
परीक्षा के जनरल नॉलेज प्रश्न पत्र सीरीज ए, बी, सी और डी के उत्तर आंसर-की में देखे जा सकते हैं। अगर किसी परीक्षार्थी को किसी प्रश्न के उत्तर को लेकर कोई आपत्ति है तो वह अपना ऑब्जेक्शन 17 जून 2022 तक दर्ज करवा सकता है।
Official website –https://www.bpsc.bih.nic.in/
Download. – BPSC cdpo answer key 2022 –
कैसे दर्ज करे आपत्ति

- किसी प्रश्न के उत्तर के प्रति किसी उम्मीदवार को आपत्ति है तो वह उसे 17 जून 2022 शाम 5 बजे तक दर्ज करा सकता है। उम्मीदवार को अपनी आपत्ति प्रमाणिक स्त्रोत/ साक्ष्य के साथ भेजना होगी।
- उसमें अपना नाम, विज्ञापन संख्या, रोल नंबर व पता भी देना होगा।
- उम्मीदवार को अपनी आपत्ति स्पीड पोस्ट के माध्यम से इस पते पर भेजनी होगी-
- संयुक्त सचिव सह परीक्षा नियंत्रक, बिहार लोक सेवा आयोग, 15, नेहरु पथ (बेली रोड), पटना- 800001 । लिफाफे पर परीक्षा का नाम व विज्ञापन संख्या जरूर लिखें।
आयोग ने कहा है कि यह आंसर-की महज प्रोविजनल है। अभ्यर्थियों की ओर से प्राप्त आपत्तियों पर विचार किया जाएगा। इसके बाद परीक्षा की फाइनल आंसर-की जारी की जाएगी। फाइनल आंसर-की के हिसाब से OMR शीट चेक होगी।
आपको बता दें , सीडीपीओ परीक्षा का आयोजन राज्य के 21 शहरों में किया गया था। इस परीक्षा में करीब 1.82 लाख अभ्यर्थी ने पंजीकरण कराया था। परीक्षा के प्रश्न ऑब्जेक्टिव टाइप थे। स भर्ती के जरिए बिहार लोक सेवा आयोग बाल विकास परियोजना अधिकारी के रिक्त 287 पदों पर भर्ती की जाएगी।
More from us
BSF Recruitment 2022: सीमा सुरक्षा बल में हेड कांस्टेबल व एसआई के पदों पर निकली भर्ती, – यहां जाने डिटेल्स
Whatsapp group – Click here
Daily, Monthly, Yearly Current Affairs Digest, Daily Editorial Analysis, Free PDF’s & more, Join our Telegram- Click here