BPSSC Bihar SI Result 2022 Download PDF :बिहार पुलिस दारोगा व सार्जेंट भर्ती परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया गया है। मेरिट लिस्ट और कटऑफ दोनों जारी कर दिए गए हैं। नतीजे व कटऑफ https://www.bpssc.bih.nic.in पर जाकर चेक किए जा सकते हैं। वर्ष 2020 में विज्ञापन संख्या-03/2020 के अंतर्गत बिहार पुलिस बल में दारोगा के 1998 व सार्जेंट के 215 पदों पर भरने के लिए ये भर्ती निकाली गई थी। दारोगा (एसआई) के लिए चयनित उम्मीदवारों में 1256 पुरुष और 742 महिला अभ्यर्थी हैं। वहीं सार्जेंट पद के लिए 131 पुरुष व 84 महिला अभ्यर्थी हैं।
महत्वपूर्ण लिंक
- Official Website –http://bpssc.bih.nic.in/
- Download Final Result in pdf – Click here
पुलिस एसआई के लिए 1256 पुरुष और 742 महिला अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है। वहीं पुलिस सार्जेंट पदों के लिए 131 पुरुष और 84 महिला अभ्यर्थियों को चयनित किया गया है। रिजल्ट के साथ कैटेगरी वाइज कट ऑफ भी जारी कर दिया गया है।
ऐसे चेक करें रिजल्ट
- सबसे पहले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bih.nic.in पर जाएं।
- .होम पेज पर दिए गए Final Selection List of Sub-Inspector/Sergeant in Bihar Police. (Advt. No. 03/2020) के लिंक पर क्लिक करें।
- रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।
- इसमें कटऑफ और पास अभ्यर्थियों के रोल नंबर की सूची दी गई है।
- – इसमें अपना रोल नंबर चेक करें।
आपको बता दे , शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) का आयोजन 10 जून 2022 मई 2022 से 26 जून 2022 तक किया जाएगा। वहीं परीक्षा का आयोजन मुख्य परीक्षा का आयोजन मुख्य परीक्षा 24 अप्रैल 2022 को किया गया था।
BPSSC की ओर से बिहार पुलिस एसआई और सार्जेंट प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 26 दिसंबर 2021 को किया गया था। प्रारंभिक परीक्षा में कुल 47900 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए थे
कटऑफ
जनरल वर्ग पुरुष की कटऑफ 149.4 (74.7 फीसदी) और जनरल वर्ग महिला वर्ग की कटऑफ 131.8 (65.9 फीसदी) रही है। वहीं EWS पुरुष वर्ग की कटऑफ 142.8 (71.4 फीसदी) और EWS महिला वर्ग की कटऑफ 121.2 (60.6 फीसदी) रही है।
More from us
Agnipath Agniveer Scheme Recruitment 2022 : क्या है अग्निपथ योजना, जानें अग्निवीरों के चयन, योग्यता और आवेदन प्रकिया से जुड़ी जरूरी बातें
Whatsapp group – Click here
Daily, Monthly, Yearly Current Affairs Digest, Daily Editorial Analysis, Free PDF’s & more, Join our Telegram- Click here