BSEB Bihar DElEd Registration 2022:बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (DElEd) परीक्षा 2022 के लिए आवेदन प्रक्रिया की तारीख जारी कर दी है। बिहार DElEd के लिए आवेदन 30 मई से शुरू होगा। डीएलएड फेस-टू-फेस पाठ्यक्रम के 2021-23 के प्रथम वर्ष तथा सत्र 2020-22 के द्वितीय वर्ष का ऑनलाइन आवेदन 30 मई 2022 से भरा जायेगा।इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in, . पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
बीएसईबी ने बिहार डीएलएड परीक्षा 2022 के लिए आवेदन शुरू होने की जानकारी ट्विटर के माध्यम से दी है. ऑफिशिलय वेबसाइट पर बिहार डीएलएड परीक्षा की डिटेल्स देख सकते हैं.

बिहार डी.एल.एड के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म (Bihar DElEd Registration 2022) भरने में किसी भी प्रकार की असुविधा होने की स्थिति में अभ्यर्थी हेल्पलाइन नंबर. 0612-2232074, 2232257 और 2232239 पर संपर्क कर सकते हैं. विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार बिहार बोर्ड द्वारा जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं.
BSEB DElEd Registration: ऐसे कर सकेंगे रजिस्ट्रेशन
- सबसे पहले बीएसईबी की ऑफिशियल वेबसाइट secondary.biharboardonline.com पर जाएं.
- होम पेज पर रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें.
- यहां ‘Diploma in Elementary Education (face to face)’ में ‘view/download registration form’ लिंक पर क्लिक करें.
- बिहार डीएलएड रजिस्ट्रेशन फॉर्म डाउनलोड करें और प्रिंटआउट रख लें.
- मांगी गई जरूरी डिटेल्स भरें.
- जिस स्कूल में एडमिशन लेना चाहते हैं, उस स्कूल में फॉर्म और फीस जमा करें.
Bihar DElEd Application Fees: रजिस्ट्रेशन फीस
छात्रों को DElEd पंजीकरण 2021-23 के लिए आवेदन 400 रुपये आवेदन फीस का भुगतान करना होगा। बोर्ड ने आवेदन फॉर्म भरने और आवेदन फीस का भुगतान करने के लिए अगर किसी उम्मीदवार को परेशानी आती है तो वह हेल्पलाइन नंबर 0612 – 2232074, 2232257, 2232239 पर कॉल कर सकते हैं।
Bihar DElEd की जानकारी पाने के लिए इस टेलीग्राम में से जुड़े रहें – https://t.me/StudyGguide
परीक्षा फॉर्म में सुधार
ऑनलाईन परीक्षा आवेदन प्रपत्र में सुधार हेतु डमी प्रवेश पत्र समिति की वेबसाईट http://secondary.biharboardonline.com पर दिनांक 13-06- 2022 से संशोधन हेतु अपलोड रहेगा
डमी प्रवेश पत्र में सुधार के लिए Portal दिनांक 13-06-2022 से 16-06-2022 तक खुला रहेगा,
More from us
BSEB 12th Compartment Result 2022 : जारी हुआ बिहार बोर्ड इंटर कंपार्टमेंट रिजल्ट, Direct Link
BSSC आयोग ने सचिवालय सहायक और इंस्पेक्टर के 2187 पदों पर निकली बम्पर बहाली, यहां जाने डिटेल
Whatsapp group – Click here
Daily, Monthly, Yearly Current Affairs Digest, Daily Editorial Analysis, Free PDF’s & more, Join our Telegram- Click here