CSBC Bihar police constable recruitment 2012 केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती), बिहार ने मद्यनिषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग के अंतर्गत 365 पदों की रिक्तियां निकाली गई थी मद्यनिषेध सिपाही भर्ती को लेकर एक अहम नोटिस जारी किया है। इस नोटिस में उन 11959 अभ्यर्थियों की लिस्ट जारी की गई है जिनके आवेदन विभिन्न कारणों से खारिज कर दिए गए हैं। इनमें 8342 अभ्यर्थी ऐसे हैं जिन्होंने रजिस्ट्रेशन तो कराया लेकिन आवेदन फॉर्म पूरी तरह से नहीं भरा। 3398 अभ्यर्थियों ने खुद ही अपनी एप्लीकेशन फॉर्म कैंसिल कर लिए।
Official website –https://www.csbc.bih.nic.in/

गलत फोटो , हस्ताक्षर वह एक से ज्यादा आवेदन करने के कारण 219 अभ्यर्थियों का आवेदन रिजेक्ट किए गए हैं
डाउनलोड नोटिफिकेशन –Click here
बता दे सीएसबीसी ने उन 333 अभ्यर्थियों की लिस्ट जारी की थी जिन्होंने आवेदन के दौरान अपनी फोटो व हस्ताक्षर ठीक तरह से अपलोड नहीं किए थे या फिर अस्पष्ट अपलोड नहीं थे। CSBC ने अभ्यर्थियों को एक और मौका देते हुए कहा था कि ये सभी 26 जनवरी से 28 जनवरी 2022 के बीच अपनी फोटो व हस्ताक्षर अपलोड करने का मौका दिया था ।
आपको बता दें कि इस भर्ती के लिए कांस्टेबल के 365 पदों को भरा जाएग पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 27 फरवरी 2022 को आयोजित होगी। इस भर्ती के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10+2 थी। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और शारीरिक माप परीक्षण के माध्यम से किया जाएगा।
More from us
BPSC:बिहार लोक सेवा आयोग के पिछले 5 वर्षों के परीक्षा प्रश्न पत्र, यहां से करे डाउनलोड Pdf
BPSC ने लोक स्वच्छता प्रबंधन पदाधिकारी के लिए निकली 286 पदों की भर्ती – click here
Indian Army Recruitment 2022:इंडियन आर्मी ने 12th( JEE Mains) और ग्रेजुएट्स के लिए निकाली भर्ती, जाने डिटेल्स
BSF Constable (Tradesman) recruitment: 10वीं पास के लिए 2788 पदों पर निकली वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन
Whatsapp group –Click here

Daily, Monthly, Yearly Current Affairs Digest, Daily Editorial Analysis, Free PDF’s & more, Join our Telegram – Click here