CSBC Bihar police constable recruitment 2022:बिहार की ओर से मद्यनिषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग के अंतर्गत निकाली गई मद्यनिषेध सिपाही के 365 पदों पर भर्ती को लेकर एक अहम नोटिस जारी किया गया है। इसमें सीएसबीसी ने उन 333 अभ्यर्थियों की लिस्ट जारी की है जिन्होंने आवेदन के दौरान अपनी फोटो व हस्ताक्षर ठीक तरह से अपलोड नहीं किए हैं या फिर अस्पष्ट अपलोड किए हैं। CSBC ने इन अभ्यर्थियों को एक और मौका देते हुए कहा है कि ये सभी 26 जनवरी से 28 जनवरी 2022 के बीच अपनी फोटो व हस्ताक्षर अपलोड कर लें।
CSBC Recruitment 2021 के लिए आधिकारिक वेबसाइट http://www.csbc.bih.nic.in
फोटो व हस्ताक्षर कैसे करे अपलोड
- रंगीन फोटो दो माह से ज्यादा पुराना न हो। बैकग्राउंड सफेद हो।
- 15 से 25 केबी साइज हो।
- हस्ताक्षर इंग्लिश व हिंदी में अलग अलग (काली या नीली स्याही में) , 15 केबी से 25 केबी के साइज के होना चाहिए।
http://www.csbc.bih.nic.in. पर Prohibition Dept टैब पर दिए गए लिंक पर लॉगइन कर फिर से अपलोड कर सकते है। इसके बाद आवेदन पत्र में कोई गलती पाए जाने पर इसे रद्द किया जाएगा।
आपको बता दे की बिहार के केंद्रीय चयन पर्षद (सीएसबीसी) (सिपाही भर्ती) की ओर से मद्यनिषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग के अंतर्गत निकाली गई मद्यनिषेध सिपाही के 365 पदों पर भर्ती के लिए कल आवेदन (18 जनवरी) की अंतिम तिथि है। मद्यनिषेध सिपाही के 365 पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 27 फरवरी 2022 को होगी।उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और शारीरिक माप परीक्षण के माध्यम से किया जाएगा।
More from us
BSF Constable (Tradesman) recruitment: Click here
12th Admit Card 2022: Click here
BSEB 12th Math Model Paper: Download previous 5 year 12th Math model paper. , -Click here
BPSC ने लोक स्वच्छता प्रबंधन पदाधिकारी के लिए निकली 286 पदों की भर्ती – Click here
Railway Recruitment 2022 : Click here
Bihar State Exam Study Material: Complete Notes for Bihar State Exam in English. – Click here
For whatsapp group –Click here

Daily, Monthly, Yearly Current Affairs Digest, Daily Editorial Analysis, Free PDF’s & more, Join our Telegram – CLICK HERE