IBPS RRB Clerk Admit Card 2022 : आईबीपीएस आरआरबी (IBPS) क्लर्क भर्ती 2022 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. आईबीपीएस क्लर्क भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन 7 जून से 27 जून 2022 तक मांगे गए थे. आईबीपीएस ग्रुप बी-ऑफिस असिस्टेंट (मल्टीपर्पज) या क्लर्क भर्ती परीक्षा एडमिट कार्ड आईबीपीएस की वेबसाइट https://www.ibps.in/ पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. आईबीपीएस क्लर्क भर्ती प्रारंभिक परीक्षा 14 अगस्त को पूरे देश में आयोजित की जाएगी.
IBPS क्लर्क भर्ती परीक्षा एडमिट कार्ड – डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड
Official website –https://ibps.in/
Give Mock test -https://cdn.digialm.com//EForms/configuredHtml/167/63075/applica
ऐसे डाउनलोड कर सकते हैं एडमिट कार्ड
- – उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाना होगा।
- – होम पेज पर जाएं और “download the admit card” लिंक पर क्लिक करें।
- – अब ‘Click here to Download Online Preliminary Exam Call Letter for CRP-RRBs-XI-Office Assistants’ लिंक पर क्लिक करें।
- – अब रजिस्ट्रेशन नंबर, रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज करें।
- – IBPS RRB Admit card आपके सामने होगा।
- – इसे डाउनलोड कर लीजिए।
आईबीपीएस क्लर्क भर्ती प्रारंभिक परीक्षा 2022 पैटर्न
– क्लर्क भर्ती परीक्षा 80 अंकों की होगी. इसमें 80 प्रश्न पूछे जाएंगे.– परीक्षा में रीजनिंग और न्यूमेरिकी एप्टीट्यूड से 40-40 प्रश्न पूछे जाएंगे.– क्लर्क भर्ती प्रारंभिक परीक्षा 45 मिनट की होगी.– परीक्षा अंग्रेजी और संबंधित राज्य में लागू भाषा में होगी.– परीक्षा में निगेटिव मार्किंग भी होगी
परीक्षा केंद्र में लेकर जा सकते हैं ये चीजें
अपने पासपोर्ट आकार के फोटो के साथ उम्मीदवार को परीक्षा केंद्र में IBPS क्लर्क प्रीलिम्स एडमिट कार्ड लेकर जाना अनिवार्य है। इसी के साथ अपने साथ वही पासपोर्ट आकार की वही फोटो लेकर जाएं जो आवेदन फॉर्म में अपलोड किया गया था। परीक्षा केंद्र पर दोनों फोटोज को मिलान किया जाएगा।
– इसके साथ स्टेपल किए गए फोटो पहचान प्रमाण की एक फोटोकॉपी और 1 एडमिशनल फोटो के साथ ओरिजनल रूप में एक ही (आज के सामय में मान्य) फोटो आईडी परीक्षा केंद्र लेकर जाना होगा।
इस दिन जारी होंगे परिणाम
बैंक सितंबर 2022 के महीने में सभी उम्मीदवारों के लिए के IBPS क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा का परिणाम अपलोड करेगा।
More from us
Agnipath Agniveer Scheme Recruitment 2022 : क्या है अग्निपथ योजना, जानें अग्निवीरों के चयन, योग्यता और आवेदन प्रकिया से जुड़ी जरूरी बातें
Whatsapp group – Click here
Daily, Monthly, Yearly Current Affairs Digest, Daily Editorial Analysis, Free PDF’s & more, Join our Telegram- Click here