LNMU Bihar BEd 2022 : ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा की ओर से दो वर्षीय बीएड एवं शिक्षा शास्त्री में प्रथम सूची के आधार पर नामांकन के बाद बीएड महाविद्यालयों/संस्थानों में बचे हुए रिक्त सीटों पर नामांकन के लिए मंगलवार को दूसरी सूची देर रात जारी कर दी गई।. अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट (www.biharcetbed-lnmu.in) पर लॉग-इन कर आवंटित महाविद्यालय-संस्थान को स्वीकार कर
6 सितंबर तक 3,000 रुपये अंश शुल्क के रूप में जमा करना है। एक सितंबर से 10 सितंबर तक आवंटित महाविद्यालय/संस्थान में पेपर सत्यापन के बाद नामांकन ले सकेंगे। नामांकन में किसी भी प्रकार की परेशानी होगी तो वे ईमेल helpdeskcetbed2022@gmail.com संपर्क कर सकेंगे।
आपको बता दें , प्रथम सूची में 37200 अभ्यर्थियों को महाविद्यालयों में नामांकन के लिए सीट आवंटित किया गया था. इनमें 23268 अभ्यर्थियों ने आवंटित महाविद्यालय- संस्थान को स्वीकार कर अंश शुल्क के रूप में 3000 रुपये जमा कराया है. अभ्यर्थियों को 11 अगस्त से 26 अगस्त तक आवंटित महाविद्यालयों में जाकर प्रमाणपत्र सत्यापन व नामांकन लेना था. 26 अगस्त तक इनमें से कुल 20217 अभ्यर्थियों ने आवंटित महाविद्यालय में नामांकन ले लिया है
किस विश्वविद्यालय में कितने नामांकन
- प्रथम चरण में कुल अभ्यर्थियों में बीआरए बिहार विवि मुजफ्फरपुर में 3440
- पाटलिपुत्र विवि पटना में 3421
- मगध विवि बोधगया में 3285
- ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा में 2015
- आर्यभट्ट ज्ञान विवि पटना में 1746
- एमएमएच विवि पटना में 1681
- वीकेएसयू आरा में 1345
- जेपी विवि छपरा में 839
- टीएमबी विवि भागलपुर में 769
- बीएनएमयू मधेपुरा में 733
- पूर्णियां विवि पूर्णियां में 485
- मुंगेर विवि मुंगेर में 215
- पटना विवि पटना में 183
- केएसडीएसयू दरभंगा के लिए 60 (केवल शिक्षा शास्त्री) ने अपना-अपना नामांकन करा लिया है.
प्रथम चरण में सरकारी महाविद्यालयों में नामांकन का प्रतिशत काफी बेहतर है.
राज्य भर के सरकारी महाविद्यालयों की बात करें तो गवर्नमेंट टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज, तुर्की, मुजफ्फरपुर में 83, वीमेंस ट्रेनिंग कॉलेज, पटना में 82, गवर्नमेंट कॉलेज ऑफ टीचर एजुकेशन समस्तीपुर में 75, कॉलेज ऑफ टीचर एजुकेशन, भागलपुर में 75, पटना ट्रेनिंग कॉलेज पटना में 73 और कॉलेज ऑफ टीचर एजुकेशन, गया में 69 अभ्यर्थियों ने अपना नामांकन करा लिया है.