Railway Recruitment 2022 : पूर्वोत्तर रेलवे ने समपार फाटकों पर गेटमैन के पदों पर बंपर भर्ती निकाली है। लखनऊ एवं इज्जतनगर मंडल में समपार फाटकों पर कार्य करने के लिए गेटमैन के कुल 323 पदों पर वैकेंसी निकली हैं। ये भर्ती भूतपूर्व सैनिकों के लिए निकली है। चयनित उम्मीदवारों को कॉन्ट्रेक्ट पर नौकरी पर रखा जाएगा। भूतपूर्व सैनिकों के चयन के लिए रेलवे भर्ती सेल, गोरखपुर द्वारा पूर्वोत्तर रेलवे की वेबसाइट ner.indianrailways.gov.in पर अधिसूचना का विस्तृत विवरण एवं आवेदन का लिंक उपलब्ध कराया दिया गया है। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 20 जनवरी (शाम पांच बजे) है।
पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि इच्छुक भूतपूर्व सैनिक पूर्वोत्तर रेलवे की वेबसाइट पर उपलब्ध लिंक के जरिए आवेदन कर सकते है। इसके लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं है। शैक्षिक योग्यता मैट्रीकुलेशन अथवा समकक्ष है। अभ्यर्थी की अधिकतम आयु सीमा एक जुलाई 2022 को 65 वर्ष तक है। चयनित भूतपूर्व सैनिक पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर एवं लखनऊ मंडल स्थित समपार फाटकों पर नियुक्त किए जाएगे।
आयु की गणना 1 जुलाई 2022 से होगी।
सैलरी – ग्रेड पे 1800 (लेवल-1) वेतनाम के समतुल्य मानदेय देय होगा। वर्तमान दर पर यह मानदेय करीब 25000 होगा।
कॉन्टेक्ट की अवधि – कॉन्ट्रेक्ट 31 मई 2022 तक होगा जिसके भविष्य में आगे बढ़ते रहने की संभावना है। हालांकि रेलवे की जरूरत खत्म हो जाने की दशा में या कार्य संतोषजनक न पाए जाने की दशा में संविदा किसी भी समय खत्म की जा सकती है।
आवेदन में किसी तरह की मुश्किल होने पर अभ्यर्थी chairmanrrcner@gmail.com पर संपर्क कर सकते हैं।
आवेदन के बाद कभी भई डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जा सकता है। इसका शेड्यूल पूर्वोत्तर रेलवे की वेबसाइट पर प्रकाशित किया जाएगा। अभ्यर्थी डॉक्यूमेंट की ऑरिजनल कॉपी और उनकी एक फोटोकॉपी का सेट लेकर पहुंचें।
ये डॉक्यूमेंट लाने होंगे
– ऑनलाइन आवेदन का प्रिंट आउट
– एक वैध फोटो पहचान पत्र
– शैक्षणिक योग्यता के प्रमाणपत्र
– सर्विस डिस्चार्ज बुक
– पासपोर्ट आकार के दो कलर फोटो
चयन
भूतपूर्व सैनिकों के चयन का आधार उनकी सैन्य सेवा की अवधि होगी।
कार्य
सी श्रेणी के समपार फाटक पर रोजाना 12 घंटे की शिफ्ट और अन्य समपार फाटकों पर रोजाना 8 घंटे की शिफ्ट में कार्य किे जाने का प्रावधान है। हर सप्ताह एक दिन की छुट्टी मिलेगी। हर साल 10 दिन का आकस्मिक अवकाश देय होगा। इसके अलावा छुट्टी लेने पर सैलरी कटेगी।
More from us
BPSC Syllabus 2021 –CLICK HERE
Foreign Invasions in India –CLICK HERE
The Rise and Growth of the Gupta Empire– CLICK HERE
Early Vedic Period (1500 BC – 1000 BC) – CLICK HERE
Indus Valley Civilization – CLICK HERE
Chronology of Important Events in Indian History –CLICK HERE
Bihar State Exam Study Material: Complete Notes for –CLICK HERE

Daily, Monthly, Yearly Current Affairs Digest, Daily Editorial Analysis, Free PDF’s & more, Join our Telegram – CLICK HERE