RRB NTPC Revised Result 2022: रेलवे एनटीपीसी सीबीटी 1 में सम्मिलित हुए उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण अलर्ट। रेलवे भर्ती बोर्ड ने नॉन-टेक्निकल पॉपुलर कटेगरी के पहले चरण की कंप्यूटर आधारित परीक्षा के संशोधित परिणाम जारी कर दिए हैं।इस बार एनटीपीसी सेकेंड स्टेज सीबीटी के लिए 20 गुना अभ्यर्थियों (यूनिक) को पास किया गया है। संशोधित रिजल्ट अप्रैल पहले सप्ताह में जारी किया जाना था लेकिन रेलवे ने एक सप्ताह पहले इसकी घोषणा कर दी। इस भर्ती परीक्षा के जरिए एनटीपीसी के कुल 35,281 पदों पर भर्ती होगी। करीब सवा करोड़ अभ्यर्थियों ने इसके लिए आवेदन किया था।
एनटीपीसी भर्ती के सीबीटी-1 में प्रदर्शन के आधार पर वैकेंसी के 20 गुना यूनिक अभ्यर्थियों को पे-लेवल वाइज सीबीटी-2 के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है। ये सभी अभ्यर्थी अलग-अलग हैं। एनटीपीसी भर्ती में जिन अभ्यर्थियों को पहले सीबीटी-1 में पास घोषित किया गया था, वह पास ही रहेंगे।
Patna revised result –https://www.rrbpatna.gov.in/pdf/Patna_Level2_25.03.2022_Rollnos.pdf
मुजफ्फरपुर आरआरबी का संशोधित रिजल्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें –https://www.rrbmuzaffarpur.gov.in/Result/163/Muzaffarpur_Level2_25.03.2022_Rollnos%20pdf.pdf
ऐसे चेक कर सकेंगे रिजल्ट
– सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
– इसके बाद रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
– पर्सनल डिटेल्स इंटर कर सबमिट करें.
– रिजल्ट आपके सामने होगा.
– रिजल्ट की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें.
एनटीपीसी के विभिन्न पे-लेवल के पदों की दूसरे सीबीटी की परीक्षा मई से शुरू होगी। पे-लेवल 6 के पदों के सेकेंड स्टेज सीबीटी मई 2022 से शुरू होंगे। इसके बाद उचित दिनों का गैप देते हुए अन्य पे-लेवल के सेकेंड स्टेज सीबीटी करवाए जाएंगे।
RRB NTPC Result : स्कोर चेक करने के लिए यहां देखें वेबसाइट्स की लिस्ट
RRB अहमदाबाद — rrbahmedabad.gov.in
RRB अजमेर — rrbajmer.gov.in
RRB इलाहाबाद — rrbald.gov.in
RRB बैंग्लोर — rrbbnc.gov.in
RRB भोपाल — rrbbhopal.gov.in
RRB भुवनेश्वर — rrbbbs.gov.in
RRB चंडीगढ़ — rrbcdg.gov.in
RRB चैन्नई — rrbchennai.gov.in
RRB बिलासपुर — rrbbilaspur.gov.in
RRB मलदा — rrbmalda.gov.in
RRB गुवाहटी — rrbguwahati.gov.in
RRB जम्मू — rrbjammu.nic.in
RRB कोलकाता — rrbkolkata.gov.in
RRB मुबंई — rrbmumbai.gov.in
RRB मुजफ्फरपुर — rrbmuzaffarpur.gov.in
RRB पटना — rrbpatna.gov.in
RRB रांची — rrbranchi.gov.in
RRB Secunderaba — rrbsecunderabad.nic.in
RRB सिलीगुड़ी — rrbsiliguri.gov.in
RRB तिरुवनंतपुरम — rrbthiruvananthapuram.gov.in
नोटिफिकेशन के मुताबिक RRB NTPC-RRC Group D पे लेवल 6 के लिए सीबीटी-2 का आयोजन मई 2022 में होगा. जबकि अन्य पे लेवल की सीबीटी-2 का आयोजन उचित गैप के साथ किया जाएगा. वहीं, आरआरबी ग्रुप डी की परीक्षा जुलाई के पहले सप्ताह में आयोजित की जाएगी
More from us
Indian Army NCC Special Entry 2022 -Click here
Whatsapp group – Click here
Daily, Monthly, Yearly Current Affairs Digest, Daily Editorial Analysis, Free PDF’s & more, Join our Telegram- Click here