SSC Selection Post XI 2023 Recruitment :स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने सेलेक्शन पोस्ट एग्जाम फेज 11 का नोटिस जारी कर दिया है. इस रिक्रूटमेंट के माध्यम से कुल 5396 पद भरे जाएंगे,उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर अधिसूचना देख सकते हैं।
इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, विभाग, निदेशालयों, आदि भर्तियाँ की जाएंगी. उपरोक्त पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी हो चुकी है और इच्छुक उम्मीदवार 27 मार्च 2023 तक आवेदन कर सकते हैं.उम्मीदवार ध्यान दें आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से स्वीकार किये जायेंगी अत: कर्मचारी चयन आयोग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जा कर आवेदन कर सकते हैं।
SSC Selection Post Phase XI महत्वपूर्ण तिथियां :
- आवेदन शुरू होने की तारीख – 6 मार्च 2023
- आवेदन करने की अंतिम तारीख – 27 मार्च 2023
- आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख – 28 मार्च 2023
- एप्लीकेशन में करेक्शन करने की अंतिम तारीख – 3 से 5 अप्रैल 2023
Selection Post Phase 11: इन विभागों में निकली रिक्तियां लेबर ब्यूरो, श्रम एवं रोजगार मंत्रालय केंद्रीय शोध संस्थान, स्वास्थ्य मंत्रालय रजिस्ट्रार जनरल ऑफ इंडिया ऑफिस इंटीग्रेटेड हेडक्वार्टर्स, नेवी राष्ट्रीय संग्रहालय वाइल्डलाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो संघ लोक सेवा आयोग नेशनल क्राइम रिकॉर्ड्स ब्यूरो कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय केंद्रीय लोक निर्माण विभाग रक्षा विभाग।
Some Useful Important Links
Download SSC Selection Post Phase XI 2023 Notification –CLICK HERE
Apply Online – Registration / Login
Region / Post Wise Vacancy Details – CLICK HERE
SSC Selection Post Phase XI 2023 – शैक्षणिक योग्यता
- मैट्रिक लेवल के पद – उम्मीदवार को भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास की हो।
- इंटरमीडिएट लेवल के पद – उम्मीदवार को भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं/इंटरमीडिएट परीक्षा पास की हो।
- ग्रेजुएट लेवल के पद – उम्मीदवार के पास भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन की डिग्री ली हो।
SSC Selection Post Phase XI 2023 – आयु सीमा
- Minimum Age Required:- 18 Years
- Maximum Age Limit :- 25/27 Years (10th/ 12th Level)
- Maximum Age Limit :- 30 Years (Graduate Level)
- Age Limit as on :- 01 January 2023
- Calculate Your Age- Use Age Calculator
Required Documents For SSC Selection Post XI Vacancy 2023
- आवेदक का आधार कार्ड (Aadhar Card)
- पैन कार्ड (PAN Card)
- पोस्ट सम्बंधित सर्टिफिकेट
- जाति प्रमाण पत्र (Caste Certificate)
- निवास प्रमाण पत्र (Residence Certificate)
- पासपोर्ट साइज फोटो (Passport Size Photo)
- ईमेल Id (Email Id)
- मोबाइल नंबर (Mobile Number)
SSC Selection Post Phase 11 Recruitment उम्मीदवार ऐसे करें अप्लाई
स्टेप 1- एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं।
स्टेप 2- दूसरे चरण में वेबसाइट के होमपेज पर खुद को रजिस्टर कर लॉगिन करें।
स्टेप 3– लॉगिन करने के बाद Phase-XI/2023/Selection Posts पर जाकर अप्लाई करें।
स्टेप 4– अब अपना पद सिलेक्ट कर एप्लीकेशन फॉर्म भरें और सभी डॉक्यूमेंट अपलोड कर दें।
स्टेप 5– अंत में एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट कर दें और भविष्य के इस्तेमाल के लिए हार्ड कॉपी भी रख लें।
एप्लीकेशन फीस For SSC Selection Post XI 2023
- Gen/ OBC/ EWS : 100/-
- SC/ ST/ PwBD/ ExSM : Nil
- All Female Candidates : Nil
- Payment Mode : Online (Net Banking, Debit Card, Credit Card And UPI)
आवेदन शुल्क की अधिक जानकारी के लिए इसके ऑफिसियल नोटिफिकेशन को पढ़ सकते हैं |
Announcement|KVS – Answer Key 2023 released :केंद्रीय विद्यालय TGT, PGT & Non teaching टीचर भर्ती परीक्षा की आंसर-की जारी, करें चेक, जानें कब आएगा रिजल्ट
SSC Selection phase Post XI 2023 परीक्षा पैटर्न
हमने यहां SSC Selection Post Phase 11 2023 के लिए exam pattern प्रदान किया है। तीन अलग-अलग कंप्यूटर आधारित परीक्षाएं होंगी जिनमें वस्तुनिष्ठ प्रकार के बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे। समय अवधि 60 मिनट होगी (स्क्राइब के लिए योग्य उम्मीदवारों के लिए 80 मिनट) और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.50 अंक काटे जाएंगे।
SSC Selection Post Phase 11 अधिसूचना 2023: चयन प्रक्रिया
SSC Selection Post Phase 10 2023 के लिए चयन पदों के अनुसार बुद्धिमानी से किया जाएगा और पहला चरण सभी पदों के लिए अनिवार्य होगा यानी लिखित परीक्षा (कंप्यूटर आधारित टेस्ट) और अगला चरण इस बात पर निर्भर करता है कि आपने किन पदों के लिए आवेदन किया था क्योंकि कुछ पदों के लिए दूसरा चरण कौशल परीक्षा (यदि आवश्यक हो) होगा और कुछ रक्षा पदों के लिए शारीरिक परीक्षण भी होगा और कुछ पदों के लिए पहली CBT परीक्षा के बाद सीधा चयन होता है।
- लिखित परीक्षा (CBT)- अनिवार्य
- कौशल परीक्षा (यदि आवश्यक हो)
- PST (यदि आवश्यक हो)
- DV (अनिवार्य)
More from us
Whatsapp group – Click here
QDaily, Monthly, Yearly Current Affairs Digest, Daily Editorial Analysis, Free PDF’s & more, Join our Telegram- Click here